सिंह राशि (मा, मी, मु, मे, मो, टा, टी, टु, टे)

आजीविका के क्षेत्र में आप अपने क्रोध पर पूरा नियंत्रण रखने का प्रयास करें । इस अवधि में जोश, उत्साह की स्थिति बनी हुई है । आप भौतिक, भावनात्मक, व्यावसायिक तथा सामाजिक स्तर पर उत्थान के प्रयास अधिक लगन से करें, देर से ही सही आपको इस संबंध में सफलता प्राप्त होगी । स्थितियों को सरलता से संभालने की आपकी कला का परिणाम, प्रशंसा तथा वित्तीय लाभ हो सकता है। वर्ष 2017 के आगमन के साथ ही आप पर शनि ढैय्या का प्रभाव समाप्त हो रहा है । इसके साथ ही आप आय क्षेत्र पर व्यर्थ के दबाव से मुक्ति का अनुभव करेंगे ।

धन संपत्ति :

परिश्र्म के बल पर आप अपने व्यवसाय में वृद्धि करेंगे व धन संपत्ति में वृद्धि करेंगे । व्यापार में उनन्ति व आशा से अधिक लाभ की सम्भावनाएं बन रही है । आप इस वर्ष संपत्ति में निवेश कर सकते है । यह समय सफलतापूर्वक उनन्ति के लिए शुभ बना हुआ है ।

घर -परिवार समाज :

2016 में शनि वर्ष भर आपके सुख भाव को ग्रसित करेंगे । चन्द्र राशि से चतुर्थ भाव पर शनि की यह स्थिति आपको शनि ढैय्या का कष्ट देगी । अपका माता सुख में कमी बनी रहेगी । माता के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना भी के लिए हितकारी रहेगा । राहु का गोचर बदलना आपके पारिवारिक मतभेदों को दूर करेगा । नववर्ष 2017 के आगमन के साथ ही आप पर शनि ढैय्या का प्रभाव समाप्त हो जायेगा ।

स्वास्थ्य :

साल 2016 आपके लिए उतार - चढ़ाव लेकर आयेगा । 2016 के आरम्भ में देवताओं के गुरु बृहस्पति आपके राशि भाव पर जुलाई माह तक संचार करेंगे । गुरु गोचर आपके स्वास्थ्य सुख को बढ़ायेगा परन्तु गुरु के साथ राहु की युति वाणी दोष देने के साथ - साथ आपको सुख शान्ति का आभाव देगा ।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा :

आपको कुछ छुपे हुए शत्रुओं का सामना करना पड़ सकता है । भाग्य का सहयोग पूर्ण रूप मिलने के फलस्वरूप प्रतियोगियों को परास्त करना आपके लिए सरल रहेगा । फिर भी उत्तम फल पाने के लिए आपको प्रयास करते रहना होगा । गुरु गोचर शिक्षार्थियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं । 2017 में शनि का गोचर शत्रुओं में कमी कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दे सकता है ।

यात्रा तबादला :

पर्यटन के लिए आप अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से लेकर मई माह का प्रयोग कर सकते है । इस समय में आपकी यात्रा अधिक सुखद व मनोरंजक होने के ग्रह योग बन रहे है ।

धर्म कार्य एवं गृह शान्ति :

शनिवार के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए । गृहस्थ जीवन में सौहाद्र बनाये रखने के लिए आपको शनि यन्त्र की नियमित पूजा करनी चाहिए । आपको शनिवार व मंगलवार को हनुमान जी दर्शन करना चाहिए ।