तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता ती, तू , ते)

व्यवसाए : 2016 व्यापारियों के लिए आर्थिक लिहाज से उतार - चढ़ाव वाला साबित हो सकता है । इस अवधि में आप मानसिक रूप से कुछ परेशान रह सकते है । कार्यक्षेत्र में आपका किसी से मतभेद हो सकताहै । चित्त में अस्थिरता बनी रह सकती है । इस वर्षारम्भ में आप किसी भी प्रकार का जोखिम मोल न ले । कला में रूचि रखने वालों के लिए यह काल अपनी कला के लिए उत्तम रहेगा । अपने करियर की शुरुआत कला के क्षेत्र सकते है । आप नयी योजनाओं को लागू कर सकते है । शनि 2017 के आरम्भ में आपके पुरुषार्थ भाव पर संचार करेंगे । इसके फलस्वरूप लगन और मेहनत से किये गए प्रयासों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।

धन संपत्ति :

गुरु जनवरी से जुलाई 2016 तक\सिंह राशि आय भाव तथा अगस्त से शेष माह कन्या राशि बारहवें रहने वाले है । सिंह राशि में गुरु गोचर की शुभता आपकी आर्थिक स्थिति, धननवयुवक नवयुवतियों की विवाह की , आय स्रोत , संत व पारिवारिक सुख - शांति लाभ, शिक्षा प्राप्ति में सफलता दिल सकता है ।

घर -परिवार समाज :

यह साल संतान प्राप्ति व वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए शुभ बना हुआ है । शुभता आपको इसमें सहयोग कर रही है । नवयुवक नवयुवतियों की विवाह की प्रतीक्षा समाप्त होगी । अगस्त से पूर्व इस विषय में निर्णय ले सकते है । 2016 उत्तराद्धर में घर में कुछ बाधाओं के उरान्त शुभ सम्पंन हो सकता है । परिवार में किसी एक सदस्य का आगमन भी हो सकता है ।

स्वास्थ्य :

शनि 2016 में आपके परिवार, संचय, वाणी व् आयु के लिए प्रतिकूल सिद्ध हो सकते है । इस समय अन्याय व अशिष्टता का साथ आप किसी भी तरह से न दे । शनि देव आपको आपकी मेहनत का फल देर से ही सही परन्तु देंगे जरूर । इसलिए धैर्य बनाए रखे । गुरु का कन्या राशि में गोचर आपके रोगों में वृद्धि कर रहा है ।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा :

मंगल का गोचर आपके जन्मराशि के तीसरे भाव पर 17 जून 2016 से 12 जुलाई 2016 के मध्य में होगा । यह समय आपके लिए लाभकारी, प्रतियोगी पर विजय, उन्नति व साहस से सफलता प्राप्ति का रहेगा ।

यात्रा तबादला :

वर्ष 2016 विदेश यात्राओं व भ्रमण का वर्ष रहेगा । विदेशी संपर्को से लाभ पाने में आप सफल रहेंगे । अगस्त माह के बाद धार्मिक यात्राएं भी करने के शुभ अवसर आपको प्राप्त होंगे ।

धर्म कार्य एवं गृह शान्ति :

पारद शिव परिवार का दर्शन, पूजन करने से आपके गृहस्थ जीवन में सुख सहयोग बनेगा ।