वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

व्यवसाए :

2016 - 2017 में रोजी -रोटी के नये आयाम तलाशने का प्रयास करेंगे जिनमें आपको सफलता भी मिलेगी । रचनात्मक कार्यो के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा । विशेष रूप से आपके लिए यह वर्ष तरक्की, सराहना और बेहतर जीवन स्तर लेकर आ रहा है । राहु का गोचर व्यापारिक क्षेत्र में उन्नति और आर्थिक लाभ देगा । राजनीति से जुड़े लोगो से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है । यह गोचर आपसे अवांछित माहौल में कार्य करा सकता है । 2016 में शनि का सप्तम भाव में आपको गोचर स्वतंत्र व्यवसाय की ओर प्रेरित कर सकता है ।

धन संपत्ति :

वर्ष 2016 में शनि आपके स्वास्थ्य,भाग्य और सुखों को प्रभावित करेंगे । गुरु - राहु के साथ युति संबंध में रहेंगे । यह युति आपके वित्तीय विषयों में बधाऎ डालेंगे । धन विनियोजन को प्रबल करने के लिए आपको पराक्रम से काम लेना होगा । विशिष्ठ जनो से वैचारिक मतभेदों के रहते आपको कार्यक्षेत्र में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । आय में अनियमितता का भव बना रहेगा ।

घर -परिवार समाज :

पारिवारिक सुख -सृमद्धि के योग बने हुए है । इससे संतान सुख बढ़ेगा और संतान के स्वास्थ्य में लाभ होगा । लम्बे समय से चली आरही संतान सम्बन्धी दिक्कतों का अंततः समाधान हो जायेगा । छुपे हुए शत्रुओं से आपको धन हानि हो सकती है । सावधानी रखना उचित रहेगा । शनि 2017 में अष्टम भाव से आपके संचय भाव मैसे दृष्टि सम्बन्ध बना रहा है शनि की यह दृष्टि आपके संचय को मंद करेगी तथा शनि के इस गोचर से आप पर शनि ढैय्या का प्रभाव आरम्भ होगा ।

स्वास्थ्य :

: स्वास्थ्य में उतार - चढाव बना रहेगा । अगस्त के बाद स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी दूर होगी । शनि आपके सातवें भाव पर गोचर करेंगे । यहाँ से शनि आपके स्वास्थ्य भाव को प्रभावित कर आपको नाभि के नीचे के अंगो में रोग दे सकते है ।

करियर एवं प्रतियोगी परीक्षा :

वर्ष 2016 माध्यमिक शिक्षा ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों के लिए भ्रम और असमंजस की स्थिति बनाएगी । इस समय में माता का स्वास्थ्य व सुख शान्ति भी प्रभवित रहेगी । शत्रुओं को परास्त लिए आपको नीतियों में बदलाव करना पड़ सकता है ।

यात्रा तबादला :

विदेश यात्राओं के लिए आप २०१६ के जून -जुलाई माह का चुनाव कर विशेष शुभत्त्व का लाभ उठा सकते है । धर्म - कर्म से संबंधित गतिविधियों में आपकी रूचि आपको कई धार्मिक यात्रा करा सकती है । यदि अपना कार्य करने का विचार बना रहे है तो आरम्भ किया जा सकता है ।

धर्म कार्य एवं गृह शान्ति :

एक मुखी रुद्राक्ष रविवार की प्रातः धारण करने से आपको सूर्ये की शुभता प्राप्त होगी ।